सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष करन तापे के नेतृत्व में कार्यक्रम किए गए। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कुशाग्र बुद्धि के धनी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चाहते थे कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। वे राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पक्षधर थे। और जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण एवं अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। जिसे लेकर उन्होंने जोरदार नारा भी बुलंद किया था कि एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान और एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कर आऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत का सपना साकार होता दिख रहा है। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे, बीजू दत्ता, कृष्णा राणा, अविनाश कवि, विकास दारोगा एवं बिट्टू दारोगा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements