Spread the love

20वां सरायकेला-खरसावां जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन . . .

  • सरायकेला : SANJAY 

सरायकेला-खरसावां जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान कोलाबीरा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जा रही 20वां सरायकेला-खरसावां एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन किया गया। एसोसिएशन के जिला सचिव सिकंदर महतो की देखरेख में आयोजित उक्त चैंपियनशिप के समापन समारोह पर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल बतौर मुख्य अतिथि और विद्यालय के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर विजेता एथलीटों को पुरस्कृत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने उपस्थित एथलीटो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को सफल बनाती है। और सही दिशा में खेलकूद स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ कैरियर बनाने में सहायक होती है। मौके पर उन्होंने सभी एथलीटों को सच्चे लग्न के साथ ईमानदारी पूर्वक एथलेटिक्स का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंडर-16 के 100 मीटर रेस के बॉयज ग्रुप में प्रथम आयुष नायक, द्वितीय अमित हांसदा एवं तृतीय सागर मुर्मू तथा गर्ल्स ग्रुप में प्रथम सेनूका महतो, द्वितीय आकांक्षा गागराई एवं तृतीय वंदना मार्डी, अंडर-18 के 200 मीटर रेस में बॉयज ग्रुप में प्रथम अनिकेत नायक, द्वितीय लक्ष्मीकांत महतो एवं तृतीय शिवम कुमार कायरी एवं गर्ल्स ग्रुप में प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय अनीता नायक एवं तृतीय पुष्पा उरांव रहे। इसके अलावा बॉयज और गर्ल्स दोनों ग्रुपों के अंडर-18 के 100 मी, 400 मी और 800 मी तथा 80 मीटर के हर्डल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। सचिव सिकंदर महतो द्वारा बताया गया कि जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयनित एथलीट राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस अवसर पर चैंपियनशिप के तकनीकी पदाधिकारी करमु मंडल, अमित कुमार महतो, सुजीत रजक, पिंकी पूर्ति, दामोदर जामुदा, दिवाकर सोरेन, लखन सरदार, सोमवारी महतो एवं सुनीता माझी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed