सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) बीआरपी सीआरपी महासंघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिले के बीआरपी सीआरपी ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। बीआरपी सीआरपी महासंघ के जिला अध्यक्ष हृदयानंद महतो के नेतृत्व में जिले के बीआरपी सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए बताया कि जिले में कार्यरत बीआरपी सीआरपी के नेट रिचार्ज की राशि और अनुश्रवण भत्ता टीए को लंबित रखा गया है। जिसके कारण सभी बीआरपी सीआरपी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी परियोजना कार्यालय द्वारा नेट रिचार्ज की राशि और टीए का भुगतान नहीं किया जाता है तो आगामी 1 जुलाई से राज्य में संचालित सभी तरह की वर्चुअल बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर राजकुमार प्रधान, कालीपद महतो, खितीश महतो, महेश प्रसाद महापात्र, राजेंद्र नंदा, गणेश महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements