जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 13 पद के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में; मतदान आज . . .
सरायकेला : SANJAY
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अधिवक्ताओं के बीच घूम-घूम कर उनसे अपील की। प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के हक में आवाज उठाने का वायदा किया। चुनाव प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया सहित वाट्सएप का भी अधिवक्ताओं ने सहारा लिया और अपने अपने समर्थकों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 13 पद के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव सात मई को होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 203 हैं। मतदान पुराने बार भवन, भवन संख्या 1, जहां लाइब्रेरी भवन भी है वहीं पर जिला बार एसोसिएशन के मतदान के लिए बूथ बनाया गया है। इस बूथ में मतदान के दौरान जो भी अधिवक्ता पहुंचेंगे। उन्हें अपने पास आधार कार्ड या आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य होगा। बिना आईडी प्रूफ के वे मतदान नहीं कर पाएंगे। मतदान प्रक्रिया सात मई को सुबह 7:30 बजे से साढ़े बारह बजे तक संपन्न होगी। एवं दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी। इस आशय को लेकर बार काउंसिल झारखंड की ओर से दो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। ऑब्जर्वर राजेश कुमार शुक्ला जो वर्तमान में झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन भी है तथा अनिल कुमार महतो जो वर्तमान में बार काउंसिल झारखंड के सदस्य हैं। इन दोनों की उपस्थिति में यह संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।
—-
किस पद के लिए कौन उम्मीदवार:-
अध्यक्ष: प्रभात कुमार महतो व सुबोध चन्द्र हाजरा।
उपाध्यक्ष: ओमप्रकाश, केदार नाथ अग्रवाल।
महासचिव: देवाशीष ज्योतिषी, अरुण कुमार सिंह, निर्मल आचार्य व राजकुमार साहू।
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी: तपन कुमार मालाकार व देवरंजन ज्योतिषी।
संयुक्त सचिव प्रशासनिक: जलेश कवि, भीम सिंह कुदादा, अंबिका चरण पाणी।
कोषाध्यक्ष: अभिषेक कुमार, नायकी हेम्ब्रम व लखिन्दर लायक।
सहायक कोषाध्यक्ष: दुर्गा चरण जोंको व प्रकाश ज्योतिषी।
कार्यकारिणी सदस्य: रिंकू सिंहा, प्रदीपतेन्दु रथ, सरोज महाराणा, सुकमती हेस्सा, लोकनाथ केसरी, भीम महतो व रजत पटनायक।