Spread the love

करोड़ों की इस भ्रष्टाचार योजना में पदाधिकारी शामिल, मामले की हो उच्चस्तरीय जांच …..

बच्चों का पौष्टिक आहार

पशुओं का चारा बना,

छापामारी में खाटाल से

400 बोरी बरामद, खाटाल

मालिक फरार ….

मुरी (संदीप पाठक) :- मुरी ओपी ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में सरकारी पोषाहार बरामद किया। यह पोषाहार आंगनबाड़ी के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के बीच नि:शुल्क वितरण किया जाता है।

Advertisements

जो सिल्ली स्टेडियम के पीछे कृष्णा कोइरी के खटाल में पशुओं को खिलाने का काम आ रहा है । सरकार यह पोषाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से  करोड़ों रुपए खर्च कर यह योजना चला रही है ।

ताकि गरीब बच्चे को पौस्टिक आहार मिल सके। जिससे बच्चों का कुपोषण दूर हो सके। लेकिन कहीं ना कहीं विभाग कर्मियों की मिलीभगत से निशुल्क बांटने वाला पोषाहार कालाबाजारी के माध्यम से खटाल पहुंच गया। जिसे देखकर लगता है की बच्चों के निवाले को पशुओं का चारा बना दिया गया है। कुछ पैसों के खातिर कर्मचारियों ने ऐसा काम किया है जो माफी के लायक नहीं है।

जानकारी के अनुसार मुरी ओपी अंतर्गत ऊपरी चट्टानी स्थित कृष्णा कोइरी के खटाल से अवैध तरीके से बच्चों को दिए जाने वाला सरकारी पोषाहार रखा गया है। गुप्त सूचना मिलने पर मुरी ओपी एवं बाल विकास पदाधिकारी आभा चौधरी ने खटाल पर छापेमारी किया। जहां दो सौ सील पैक पोषाहार की बोरिया एवं कुछ खुली बोरिया के अलावे 400 पैकेट के लगभग दलिया छापामारी के दौरान बरामद हुआ! सभी पोषाहार बोरिया को मुरी ओपी ने जप्त कर थाना ले गए। वहीं बाल विकास पदाधिकारी आभा चौधरी से पूछने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक खटाल मालिक फरार है।

Advertisements

You missed