सरायकेला – खरसावां ( संजय मिश्रा ) सरायकेला के सामाजिक कार्यकर्ता सह भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री सुमित चौधरी के द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन करवाया जा रहा हैl साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। सुमित चौधरी ने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी ना हो इसलिए पहले से ही फील्ड वर्क करते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल साइट के माध्यम से भी युवाओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है,18 वर्ष से अधिक उम्र के वाले ग्रुप में बहुत सारे लोग स्लॉट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें वैक्सीन उपलब्ध रहने पर टीकाकरण सेंटर में ही रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन दिलवाने में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से सुरक्षा के लिए वर्तमान में वैक्सीन ही एकमात्र और सशक्त उपाय हैं।
