Spread the love

पाट मैदान में ऐतिहासिक सुंड़ी एकता सम्मेलन संपन्न, झारखंड में सुंड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग …

जमशेदपुर/पोटका: अभिजीत सेन

Advertisements

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका पाठ मैदान में पोटका प्रखंड समिति तथा सुंड़ी समाज उत्थान समिति पोटका। सह। राजनगर प्रखंड के संयुक्त तत्वाधान में एक सुंड़ी एकता सम्मेलन का आयोजन रविवार 10.9.2023 को किया गया। इस सम्मेलन में सुंड़ी समाज के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। जिसमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिए थे। बही समाज सेवी अश्विनी कुमार मंडल के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं सुंड़ी समाज के स्वर्गवासी गणमान्य लोगों की फोटो में माला पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मौके पर एक सर में सभी ने झारखंड में सुंड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग किया एवं समाज के लोगों तो एकता बनाए रखने की मांग की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सुंड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारती ने कहा कि सुंड़ी जाति के लोगों को एक होना होगा। जिसके खतियान में सुंड़ी दर्ज है, और वह किसी भी उपजाति के क्यों ना हो बह सिर्फ सुंड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने कहा कि समाज के युवा वर्ग सामाजिक काम में आगे आये। सुंड़ी समाज के लोगों को समाज हित में एक होना होगा तभी जाकर हमारे मांग मजबूत होगी। । उन्होंने कहा सुंड़ी जाति को अनुसूचित जाति की मांग बषोॅ पुरानी मांग है। इस मांग को हम लोग हासिल करेंगे।

सम्मेलन में सुंड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारती, राष्ट्रीय सुंड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, प्रदेश महामंत्री अमीन मॉडल, जिला परिषद सूरज मंडल, पिंकी मंडल, राष्ट्रीय सुंड़ी समाज महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र मंडल, बंगाल सौन्डिक समाज के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी, जिला अध्यक्ष सीमा मंडल, सुंड़ी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल, उज्जल कुमार मंडल, रीनामंडल, लखन चंद्र मंडल, आशुतोष मंडल, मुकुल मंडल, पोल्टु मंडल, दिलीप मंडल मंडल, विश्वजीत मंडल, विकास मंडल,रविंद्र मंडल आदी उपस्थित रहे

 

 

Advertisements

You missed