Spread the love

जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इंटर के 56 तथा मैट्रिक के 5 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित…

सरायकेला Saraikela : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) द्वारा जिले में संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा तीसरे दिन जारी रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन आईएससी और आईकॉम के परीक्षार्थियों के लिए कंपलसरी कोर लैंग्वेज की परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिनमें 2101 परीक्षार्थियों में से 2045 परीक्षार्थी कंपलसरी कोर लैंग्वेज की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बाकी के 7 परीक्षा केंद्रों पर इस विषय के एक भी परीक्षार्थी नहीं रहने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई. वही मैट्रिक के 41 परीक्षा केंद्रों में से मात्र 12 परीक्षा केंद्र पर खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी एवं पंचपरगनिया विषय की परीक्षा संचालित हुई।

Advertisements
Advertisements

जिनमे 426 परीक्षार्थी में से 421 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मैट्रिक के बाकी के 29 परीक्षा केंद्रों में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी एवं पंचपरगनिया विषय के एक भी परीक्षार्थी नहीं रहने के कारण वहां की परीक्षा कार्यक्रम स्थगित रहा. डीईओ ने बताया कि जिले भर में तीसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई.

Advertisements

You missed