सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) कोरोना के संकट समय को लेकर बी विद योगा बी एट होम के संदेश के साथ घरों पर रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निर्धारित समय के साथ सरायकेला स्थित जिला आयुष केंद्र में योगाभ्यास के कार्यक्रम किए गए। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर कार्यालय के कर्मियों के साथ योग क्रिया करते हुए संदेश दिया कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक दिन नियम पूर्वक योगाभ्यास जरूरी है। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए योगाभ्यास की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि जिला आयुष केंद्र में अब से प्रतिदिन चिकित्सकों और कर्मियों के साथ योगाभ्यास कराया जाएगा।
योग प्राणायाम से शरीर के समस्त रोगों का इलाज संभव:-
1. नगर पंचायत अध्यक्षा- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने अपने घर पर परिवार के साथ योग किए तथा दूसरों को भी योग करने का संदेश दिए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम से शरीर के समस्त रोगों का इलाज हो सकता है, इसीलिए नियमित रूप से योग करें और निरोग रहे।
2. नगर पंचायत उपाध्यक्ष- सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में योगाभ्यास करते हुए जिले वासियों को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग मानवता को प्राचीन भारतीय परंपरा की अनुपम भेंट है। जिससे 99% असाध्य एवं सामान्य रोंगों से मुक्ति मिलती है। और इसके निरंतर अभ्यास से शरीर पुष्ट और मन स्वस्थ रहता है।
3. छऊ नृत्य कला में योग- इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक ने अपने आवास पर छऊ नृत्य कला के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य कला अपने आप में संपूर्ण योगाभ्यास है। मौके पर उन्होंने सभी से नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की।
4. सरायकेला थाना में हुआ योगाभ्यास- सरायकेला थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। दौरान थाना प्रभारी ने अपने पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से योगा करने को कहा।
5. केन्द्रीय विद्यालय में ऑनलाइन मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- केन्द्रीय विद्यालय सरायकेला में सोमवार को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसके तहत घर में “परिवार के संग योग कार्यक्रम” के तहत स्कूल परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने अपने घरो में ही योगाभ्यास किया। स्कूल के प्राचार्य वीपी विमल ने कहा योग हमारी प्राचीन जीवन पद्वति है। नियमित रुप से योगाभ्यास करने से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रुप से सशक्त बनने में मदद मिलती है।
6. बुद्धा ऑफ योगा एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन- एसोसिएशन के योग शिक्षक देबू दे ने नारायणपुर स्थित सेंटर पर इंटरनेशनल डे ऑफ योगा मनाया। इस अवसर पर सूक्ष्म व्यायाम, आसन और प्राणायाम इत्यादि का अभ्यास कराते हुए उन्होंने कहा कि एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीके में से नियमित योग जरूरी है। जिससे फिट और हेल्दी रहा जा सकता है। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होता है और वजन भी कम होता है। आनंद महतो, सिलाई सोरेन एवं अजय मार्डी सहित अन्य को योग कराते हुए उन्होंने नियमित योग से तनाव मुक्त जीवन पाने का आह्वान किया।
7. सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय- प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य के नेतृत्व में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों पर बने रहते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन योगाभ्यास किया। मौके पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि नियमित योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास संभव है। नियमित योगाभ्यास से अपने आप को स्वास्थ्य एवं निरोग रखा जा सकता है। ध्यान केंद्रन से पढ़ने और यादाश्त बढ़ाने के लिए भी योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
8. चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां- इंटरनेशनल योग डे के अवसर पर जिला चाइल्डलाइन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए गम्हरिया प्रखंड के गोहिरा गांव में शिविर लगाया गया। जहां योगा ट्रेनर आनंद महतो द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों को कपालभाति प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, आसन, वक्रासन, मयूरासन, सिरसासन जैसे योग क्रियाएं कराए गए। मौके पर चाइल्ड लाइन के अजीत कवि, नीतू सिन्हा, सेविका भारती महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोहिरा के प्रधानाध्यापक विनोद प्रसाद महतो, शिक्षक अशोक महतो, राजकुमार महतो, रूबी महतो, इरफान एवं सरोज महतो की उपस्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 सहित योग से लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।
9. भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय- भूतपूर्व सैनिक सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष शंकर सोय ने अपने गांव हेसा में ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास कराते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नियमित योगाभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी।