सरायकेला : गजराजों का झुंड पेट के आग बुझाने पहुंचे रेलवे ट्रैक के पास…
चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराजों की झुंड शायद भोजन ओर पानी की तलाश निकल पड़ें है । लगभग देढ़ दर्जन से अधिक गजराज अपने बच्चों के साथ दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल अधीन गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर तफरी करता देखा गया ।
खबरों के अनुसार बुधवार के रात चांडिल डैम के पानी में गजराजों को खेलते हुए भी देखा गया । गजराज जल क्रीड़ा करने के पश्चात् काशीडीह गांव होते सुबह रेलवे ट्रैक पार किया और फिर गुंडा के जंगलों में डेरा डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय रेलवे डिवीजन और वण विभाग के कर्मचारी किसी तरह का कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए अपने स्तर से चौंकन्ने है ।