Spread the love

सरायकेला : गजराजों का झुंड पेट के आग बुझाने पहुंचे रेलवे ट्रैक के पास…

चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराजों की झुंड शायद भोजन ओर पानी की तलाश निकल पड़ें है । लगभग देढ़ दर्जन से अधिक गजराज अपने बच्चों के साथ दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल अधीन गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर तफरी करता देखा गया ।

खबरों के अनुसार बुधवार के रात चांडिल डैम के पानी में गजराजों को खेलते हुए भी देखा गया । गजराज जल क्रीड़ा करने के पश्चात् काशीडीह गांव होते सुबह रेलवे ट्रैक पार किया और फिर गुंडा के जंगलों में डेरा डाल दिया।

बता दें कि, दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल ओर मुरी डिविजन के बीच रेलवे ट्रैक के ऊपर हाथी की झुंड आवाजाही करने के कारण गजराज आपने जान गवा चुके है ।‌ वन्य प्राणी की रक्षा के लिए जिम्मेदार तंत्रों का बातें तो सुना जाता है, धरातल में पर इनके जीवन रक्षा के लिए उस स्तर पर काम होना जरूरी था वह कभी दिखा नहीं । वर्ना समय-समय पर रेलवे ट्रैक या बिजली के हाई टेंशन तारों के चपेट मे गजराजों आना न होता ।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय रेलवे डिवीजन और वण विभाग के कर्मचारी किसी तरह का कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए अपने स्तर से चौंकन्ने है ।

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…