Spread the love

स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की 285 वीं जयंती मनाने को लेकर हुई बैठक…

सरायकेला Sanjay । आदिवासी कुड़मी समाज के तत्वाधान में कुकड़ु प्रखण्ड के सिरुम स्थित शिव मंदिर भवन में शिक्षाविद निरंजन महतो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने किया। बैठक में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो के 285 वां जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 21 मार्च को गोपाल(रीगल) मैदान जमशेदपुर में आयोजित होने वाले विशाल महाजुटान को सफल बनाने को लेकर तैयारी और विचार विमर्श किया गया।

Advertisements
Advertisements

साथ ही हजारों की संख्या में वहां पहुंचने की रणनीति तैयार की गई। बताया गया कि इस महाजुटान में मुख्य रूप से जयन्ती के दौरान झाड़खंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में रहने वाले आदिवासी कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और संसद भवन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ महतो की प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार महतो, अनुप महतो, अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, सुनील चन्द्र महतो, बादल महतो, जितेन महतो, नकुल महतो, आशिष महतो, कलेश्वर काड़ुआर, दिलीप कुमार चिलबिंधा सहित दर्जनों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Advertisements