इंस्टिट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में जिला परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
सरायकेला Sanjay। इंस्टिट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में जिला परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी टीम द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार एवं सड़क सुरक्षा आईटी सहायक धृत कुमार द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें स्वयंसेवक अधिकारी प्रो ओम प्रकाश द्वारा सहयोग किया गया। कार्यशाला में वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, लाइसेंस और इंश्योरेंस पेपर साथ रखने सहित कुछ नियमों और धाराओं से अवगत कराया गया।
गुड सेमेटेरियन की जानकारी देते हुए दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने और गोल्डन आवर का सदुपयोग करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि ऐसे अच्छे नागरिक के लिए सरकार की तरफ से नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जीवन अनमोल है जिसकी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित कर सफर करें जैसे मूल भावनाओं से छात्र-छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन राहुल डोगरा द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षक शिक्षिका श्रावणी मुखर्जी, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, सिक्की कुमारी, वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, रंजनी कुमार एवं अंशु देव मौजूद रहे।