आयकर कटौती टीडीएस की राशि जमा करने के लिए विशेष कैंप का हुआ आयोजन….
सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में आयकर कटौती पीडीएस की राशि जमा करने के लिए जिला स्तरीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें इनकम टैक्स विभाग से आए प्रतिनिधियों द्वारा जिलेभर से उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी और चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को को इस संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की उपस्थिति में आए आयकर विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2007-08 से लेकर 2015-16 तक का आयकर कटौती राशि विद्यालयों में बकाया होने की सूचना दी गई। और आयकर विभाग के बकाए भुगतान से संबंधित जानकारी दी गई।
Related posts:
आदित्यपुर : बृजेश सिंह के खिलाफ एससी /एसटी थाना में कांग्रेस नेता राजू रजक ने किया लिखित शिकायत...
सरायकेला : सीनी रेलवे कॉलोनी में निकला 4 फीट का कोबरा सांप; स्नेक कैचर राजा बारीक ने किया रेस्क्यू.....
SARIKELA NEWS : कुचाई के कुंजाडीह (बालजुडीह) में कुंज विसर्जन व धुलौट के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ...
