Spread the love

श्री श्री 108 बाबा वामदेव महाराज मंदिर में महारुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन…

सरायकेला Saraikela। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सरायकेला के इंद्रटांडी स्थित आस्था के केंद्र श्री श्री 108 बाबा वामदेव महाराज मंदिर में महारुद्राभिषेक के साथ तीन दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बृहस्पतिवार को पंडित अंबुजाक्ष आचार्य, पंडित दीपक सारंगी एवं पंडित दास द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच महारुद्राभिषेक पूजा कराया गया। बाबा वामदेव महाराज भक्त मंडली इंद्रटांडी के तत्वाधान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किए जा रहे उप तीन दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन के संबंध में आयोजक भक्त मंडली द्वारा बताया गया कि शुक्रवार की शाम 7:00 बजे से कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को तड़के प्रातः 4:00 बजे से जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। और संध्या 7:00 बजे से उड़ीसा के बालेश्वर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा मनमोहक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर बाबा वामदेव महाराज भक्त मंडली के सनंद आचार्या, सरोज आचार्या, शांतनु सतपति, प्रभात सतपति, नलिनी कांत आचार्या, गणेश मिश्रा, वासुदेव आचार्य सहित अन्य सभी उपस्थित रहे। बताया गया कि भगवान भोलेनाथ श्री श्री 108 बाबा वामदेव महाराज की प्रेरणा से वर्ष 2020 में मंदिर और शिवलिंग की स्थापना की गई थी। जिसके बाद प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।

Advertisements

You missed