Spread the love

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन को लेकर जिलेभर में बनाए गए कुल 63 परीक्षा केंद्र…

सरायकेला Sanjay : शिक्षा विभाग द्वारा जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन को लेकर 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसके तहत मैट्रिक के लिए 41 और इंटरमीडिएट के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.इन परीक्षा केंद्रों पर इस साल मैट्रिक के 16031 परीक्षार्थी एवं इंटर के 10829 परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.बताते चलें कि झारखंड अधिवीध परिषद रांची द्वारा राज्य में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की घोषणा की गई है.इसके लिए परिषद द्वारा समयसरिणी भी जारी कर दिया गया है.

— मैट्रिक के परीक्षा केंद्र एवं शामिल होने वाले विद्यालय

जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए बनाए गए 41 परीक्षा केंद्र में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला जहां उउवि पठानमार, उउवि भद्रुडीह,गवर्मेंट हाई स्कूल खरसावां,प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोसोमाली राजनगर,गोप बंधु हाई स्कूल हमांडा राजनगर तथा केजीबीवी सरायकेला के बच्चे,काशी साहू महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में एस एस हाई स्कूल राजनगर,एस्टीम हाई स्कूल चालियामा, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल,मॉडल स्कूल सरायकेला तथा उउवि तितिरबीला के बच्चे, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला परीक्षा केंद्र पर वर्षेणी हाई स्कूल सरायकेला एवं जीबी टेंटोपोसी नारायणपुर गम्हरिया के बच्चे,बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में राजकीय कन्या हाई स्कूल सरायकेला, उउवि नेंगटासाई गमहरिया, उउवि सिंदरी सरायकेला तथा एसेडेमिक इंग्लिश हाई स्कूल राजनगर के बच्चे,राजकीय कन्या हाई स्कूल सरायकेला परीक्षा केंद्र में उउवि डूमरडीह राजनगर, उउवि केंदुआ सरायकेला तथा प्रस्तावित हाई स्कूल तबलापुर के बच्चे,वर्षेणि प्लस टू हाई स्कूल सीनी परीक्षा केंद्र में उउवि नारायणडीह खरसावां, उउवि हुड़ांगदा खरसावां तथा उउवि दुगनी के बच्चे, एसइ रेलवे इंटर कॉलेज सीनी परीक्षा केंद्र में एनआर गवर्मेंट हाई स्कूल सरायकेला, उउवि बुरुडीह खरसावां तथा एसटीआर संजय हाई स्कूल सरायकेला के बच्चे, प्लस टू हाई स्कूल खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोजो कुडमा खरसावां, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खरसावां,

मॉडल स्कूल खरसावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलाईकेला खरसावां, प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़ाबंबो खरसावां तथा प्लस टू हाई स्कूल कुचाई के बच्चे, आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर, केजीबीवी खरसावां तथा प्रस्तावित हाई स्कूल आमदा के बच्चे, गवर्मेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल सरसावा परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर सरसावा के बच्चे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह खरसावां परीक्षा केंद्र में सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला तथा हाई स्कूल धातकीडीह सरायकेला के बच्चे, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई परीक्षा केंद्र में एस एस हाई स्कूल दलभंगा कुचाई, केजीबीवी कुचाई एवं मॉडल स्कूल कुचाई के बच्चे, प्लस टू हाई स्कूल कुचाई परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुआं, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिगीरदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीआडीह तथा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कुचाई के बच्चे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुआं कुचाई परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तीलोपदा तथा हाई स्कूल गालूडीह कुचाई के बच्चे, मध्य विद्यालय गोविंदपुर राजनगर परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ा कादल राजनगर केजीबीवी राजनगर प्रस्तावित गर्ल्स हाई स्कूल राजनगर तथा के ओ पी गर्ल्स हाई स्कूल रोला राजनगर के बच्चे, एस एस प्लस टू हाई स्कूल राजनगर परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय धोलाडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईटा पोखर,

उत्क्रमित उच्च विद्यालय किता, बीएल नेवटिया ईचा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो, बीपी दिए हाई स्कूल भीम खांदा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदर हातू राजनगर के बच्चे, प्रोजेक्ट हाई स्कूल सो सोमाली राजनगर परीक्षा केंद्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय ए दल तथा शास्त्री स्मारक हाई स्कूल जयकन के बच्चे, अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय गम्हरिया परीक्षा केंद्र में जीएस निकेतन हाई स्कूल आदित्यपुर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर के बच्चे,उउवि दुगनी गम्हरिया परीक्षा केंद्र में उउवि कोलाबिरा तथा आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया के बच्चे,ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर परीक्षा केंद्र में प्रस्तावित वी…

Advertisements

You missed