स्वर्गीय डॉ अमित महतो की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 83 यूनिट ब्लड का हुआ कलेक्शन . . .
सरायकेला (संजय)
दंत चिकित्सक रहे स्व०डॉ अमित महतो की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को टोटेमिक कुड़मी समाज एवं डॉ सरिता महतो के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक एवं खरसावां पथ निरीक्षण भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में 20 यूनिट और खरसावां पथ निरीक्षण भवन में आयोजित शिविर में 63 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर में उपस्थित डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अनिर्वन महतो, डॉ चंदन, डॉ भास्कर एवं डॉ प्रीति माझी ने सभी रक्त दाताओं को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया.
डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान कर कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शरीर से रक्त बाहर निकलने से नए रक्त बनने की प्रक्रिया होती है जो शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है. स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए. मौके पर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय एवं लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह एवं लैब टेक्नीशियन अर्धेंदु कुमार सिंह, एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित एएनएम नर्स मौजूद रहे. बताया गया कि स्वर्गीय डॉ अमित महतो एक दंत चिकित्सक थे. वे खरसावां में अपना क्लीनिक चलाते थे. कोविड के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी.