Spread the love

अपहृत नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

आदित्यपुर (ए के मिश्रा)  सरायकेला खरसावां जिले के आर आईटी थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग युवती को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर पुलिस ने अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई थी। टीम एवं स्थानीय थाना प्रभारी सागर लाल महथा द्वारा लगातार मामले को उद्भेदन करने के लिए छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है थी। जिसके दौरान बड़ी टीम को सफलता मिली है।

Advertisements
Advertisements

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि नाबालिग युवती के अपहरण किए जाने के मामले को लेकर परिजनों ने स्थानीय आरआईटी थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया है,जबकि नाबालिग के अपहरण मामले के आरोपी रौनक वर्मा को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि नाबालिग युवती के अपहरण मामले में रौनक वर्मा के सहयोगी रहे सन्नी कुमार और रोहित वर्मा को पुलिस ने 24 मई को गिरफ्तार किया।

जिसके निशानदेही पर पुलिस ने अपहरणकर्ता रौनक वर्मा को भी गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया है।गिरफ्तार किए गए अपहरण में शामिल सहयोगी रौनक वर्मा के साथ मिलकर अपहरण कांड को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि अपहरण मामले में तीन सहयोग करने वाले आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से साहिल हेंब्रम, राहुल कुमार, राजीव नयन वर्मा शामिल है।जिनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में थाना प्रभारी सागर लाल महथा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Advertisements

You missed