अजाप्टा ने जताया शिक्षा सचिव का आभार . . .
- सरायकेला : संजय
उमस भरी गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए शिक्षा सचिव के रवि कुमार द्वारा झारखंड में सभी प्रकार के विद्यालयों को अगले 3 दिनों के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है। इस संवेदनशील कार्रवाई के लिए शिक्षा सचिव का आभार जताते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा है कि उमस भरी प्रचंड गर्मी से प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से स्कूली बच्चों के बेहोश होने तथा तबीयत खराब होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सिविल सोसाइटी, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक संगठनों की ओर से मानसून के आगमन तक विद्यालयों को स्थगित करने की लगातार मांग की जा रही थी।
Advertisements
Advertisements