देवस्नान पूर्णिमा की संध्या भजन कार्यक्रम और महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में भक्तों का हुआ अभूतपूर्व समागम . . .
- सरायकेला संजय
श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वाधान सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में देव स्नान पूर्णिमा पर रविवार की शाम भव्य जगन्नाथ भजन संध्या और महाप्रसाद अन्न भोग वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में जगन्नाथ भक्तों का अभूतपूर्व समागम देखा गया। एक ओर भजन संध्या कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ के भजनों से अभूतपूर्व समा बांधा। जिसमें श्री मंदिर पहुंचे जगन्नाथ भक्त तालियों के साथ घंटों भजन पर झूमते रहे।
देर रात तक चले महाप्रसाद अन्न भोग वितरण कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों के साथ साथ विशेष रुप से युवा जगन्नाथ सेवकों द्वारा समर्पित भाव से भक्तों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद अन्न भोग का वितरण किया गया।
श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने इस सफल आयोजन के लिए सैकड़ों की संख्या श्री मंदिर पहुंचे जगन्नाथ जगन्नाथ भक्तों सहित सेवा कार्य में लगे सभी का श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा हृदय से आभार प्रकट किया गया है।