Advertisements

शीश महल में कलाकारों ने आउटडोर पेंटिंग और आर्ट टॉक का किया आयोजन . . .
प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करना हमारा उद्देश है: कलाकार सौरभ प्रामाणिक।
सरायकेला संजय
चांडिल के शीष महल में फाइन आर्टिस्ट टीम के कलाकारों ने आउटडोर पेंटिंग और आर्टटॉक प्रोग्राम का आयोजन किया। आउटडोर पेंटिंग में कलाकारों ने शीष महल में स्थित प्राचीन मूर्तियों का अध्ययन किया और अपने कैनवास पर उकेर कर प्राचीन मूर्तियों एवं कला संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश दिया। चांडिल से फाइन आर्टिस्ट टीम के संस्थापक सौरभ प्रामाणिक, नीमडीह से संचालक तपन सिंह सरदार एवं तमाड़ से कलाकार मनीष कुमार महतो बताते है कि आने वाले समय में इस तरह का प्रोग्राम हमारे क्षेत्र में और भी रखा जायेगा. इससे कलाप्रेमी और स्कूल के विद्यार्थियों को कला से जुड़ी बातें और पेंटिंग्स के बारे में बताया जाएगा।
