बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत टाटा स्टील
फाउंडेशन द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान….
सरायकेला Sanjay : गम्हरिया प्रखंड के बीरबांस पंचायत अंतर्गत चोड़ा गांव में रविवार को टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत गावं के पोषक क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, दहेज प्रथा, महिला हिंसा व डायन प्रथा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने को लेकर जागरूक किया गया। ग्रामीणों को बेटा बेटी में भेदभाव नही करने की अपील करते हुए कहा गया कि बेटा बेटी दोनो बराबर है। अभियान को सफल बनाने में ग्राम प्रधान राजेश हांसदा, टाटा स्टील फाउंडेशन के भवेश महतो, बासंती देवी, सुशीला मुर्मु, पूजा हेम्ब्रम व मुनी हांसदा का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisements
Advertisements
Related posts:
धालभूमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की चुनावी सभा, कहा- हम चुनाव हेमं...
सरायकेला विद्युत विभाग द्वारा तार मरम्मती को लेकर फिटर नंबर 6 में कल पांच घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित ...
Ranchi /Muri News एस पी माईक्रो ग्रीन पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन पूर्व सीएम सुदेश महतो ने किया, सिल्ली ...