Spread the love

चाइल्डवाईज यू-डाइस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 अपडेट नहीं करने वाले प्रखंड के 9 विद्यालयों पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए बीईईओ ने डीईओ और डीएसई को लिखा पत्र…

सरायकेला Sanjay । विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं का शतप्रतिशत ईभीभी पोर्टल पर चाइल्डवाईज यू-डायस मैंडेटरी फील्ड 2022-23 एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करना था। परंतु बारंबार विभागीय पत्र, व्हाट्सएप मैसेज और मोबाइल से संपर्क करने के बाद भी प्रखंड के 9 विद्यालयों द्वारा उक्त कार्य नहीं किया गया है। और ना ही किसी प्रकार का सहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है।

Advertisements

सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने उक्त बातें कहते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया गया है कि इससे विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया है कि संबंधित विद्यालयों पर अपने स्तर से उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।

ताकि आगे से प्रतिवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना होँ। चाइल्डवाईज यू-डाइस मैंडेटरी फील्ड कार्य नहीं पूर्ण करने वाले सरायकेला प्रखंड के विद्यालयों की सूची में बाल ज्ञान केंद्र गुड़ियाडीह वार्ड नंबर 10, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला, नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला, अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय संजय, अपग्रेडेड प्राथमिक विद्यालय सिंदूरकुली, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय जोरडीहा, अपग्रेडेड प्राथमिक विद्यालय पालोबेड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला एवं अपग्रेडेड प्राथमिक विद्यालय कूदरसाई शामिल है।

Advertisements

You missed