सरायकेला के पटनायक टोला में खुला भारतीय जनता पार्टी का नगर चुनावी कार्यालय . . .
सरायकेला : SANJAY
सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए भाजपा सांसद प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार शाम को सरायकेला नगर के पटनायक टोला में भाजपा के नगर चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर प्रत्याशी गीता कोड़ा ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पास समय की कमी है और हमे लक्ष्य के साथ समय का सदुपयोग करना है। जीत की गारंटी के साथ मतदान प्रतिशत के साथ भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाना है। गीता कोड़ा ने कहा कि हमारी लड़ाई राज्य के मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन से है और इस लड़ाई को जीतने के लिए हमारे एक-एक कार्यकर्ता काफी है। इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया। मौके पर गणेश माहली, मीनाक्षी पटनायक, शकुंतला माहली, राजा सिंहदेव, बद्रीनारायण दारोगा, राजकुमार सिंह, सूर्या देवी, सुमित चौधरी, पिंकी मोदक, रीता दुबे, भोला मोहंती, दुखुराम साहू, मनोज महतो, सोहन सिंह, बीजू दत्ता समेत अन्य उपस्थित रहे।
