ओड़िशा के राज्यपाल से सपरिवार मिले भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी . . .
सरायकेला : SANJAY
भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने गुरुवार को भुवनेश्वर (ओड़िशा) स्थित राजभवन में ओड़िशा के राज्यपाल रघुबर दास से सपरिवार मुलाकात की। मनोज कुमार चौधरी ने राज्यपाल रघुबर दास के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए प्रभु जगन्नाथ की तस्वीर व बुके उन्हें भेंट की.
इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये चारों द्वार खोले जाने के बाद भक्तों को प्रभु जगन्नाथ के दर्शन में हो रही सुविधा की जानकारी दी. साथ ही राज्यपाल रघुबर दास को कला नगरी सरायकेला आने का भी आमंत्रण दिया. इस दौरान मनोज कुमार चौधरी के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे. इससे पूर्व मनोज कुमार चौधरी ने सपरिवार जगन्नाथ धाम पुरी में प्रभु जगन्नाथ के दर्शन करते हुए क्षेत्र वासियों के कुशल क्षेम की प्रार्थना की।
Related posts:
