विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने
सहायक विद्युत अभियंता को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला Sanjay । क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्युत समस्याओं को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने सहायक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सोते हुए विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही जल्दी समस्याओं का निष्पादन करने की मांग की। भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि हुदू पहाड़ पालोबेड़ा एवं जंगलीखास के छोड़ेदा गांव में वर्ष 2020 से बिजली नहीं जल रही है। आंधी तूफान में कई खंभे उखड़ गए हैं। गांव के लोग बिजली विभाग का चक्कर लगाकर थक गए हैं। इसके अलावा हुदू के ऊपरबेड़ा गांव में ज्यादा उपभोक्ता हो जाने से बिजली अब डिबरी की तरह जल रही है। इसलिए उक्त गांव में अलग से एक ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत उन्होंने बताई है। इसके साथ ही सरायकेला के ईटाकुदर पंचायत के बुंडू गांव में 16 केवीए के जगह 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग उन्होंने की है। इस अवसर पर भाजपा के माइकल महतो, विशु महतो, मिठु राम, राजेश गोप एवं अजय महतो मौजूद रहे।
