भाजपा सरायकेला विधानसभा सहसंयोजक मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर गम्हरिया सीएचसी में नवजात के सौदे में शामिल शातिर गिरोह का पर्दाफाश हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति गठन करने की मांग की . . .
सरायकेला : SANJAY
गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात के सौदे का समाचार सुर्खियों में है। वहां से गर्भवती कोई और प्रसूता कोई और बनके बच्चा गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें जिला परिषद, जेएसएलपीएस कर्मी से लेकर सहिया तक की भूमिका संदेह के घेरे में है। इस प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जन प्रतिनिधियों की भूमिका भी संदिग्ध है। इस अमानवीय प्रकरण से पूरे जिले के साथ झारखंड राज्य की छवि धूमिल हुई है।
इस प्रकार के कृत्य समाज में कतई स्वीकार्य योग्य नहीं है। भाजपा सरायकेला विधानसभा सहसंयोजक मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उक्त बातें कही है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार के अमानवीय प्रकरण की भविष्य में रोकथाम हेतु उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करवाने की कृपा की जाए।
