Spread the love

प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन…

सरायकेला Sanjay । प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 18 बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके तहत नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने अंतिम तिथि 8 फरवरी किया गया है। फार्म अपलोड नहीं करने कर पाने की स्थिति में विद्यालय में छुटे हुए सभी छात्र छात्राओं का आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज बीआरसी कार्यालय में 7 फरवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों को नोटबुक प्राप्त नहीं हुआ है वे अविलंब को सत्र 2021-22 तथा 2022-23 कक्षा छात्र संख्या के साथ कार्यालय में आकर प्राप्त कर ले लेंगे। Nas एवं MLS से संबंधीत जानकारी दिया गया। आजादी का अमृत महोत्सव का लिंक निश्चित रूप से भरने के निर्देश दिए गए।

आईएफएस गोली का वितरण प्रतिवेदेन लिंक के माध्यम से भरने के निर्देश दिए गए। सतत रूप से SMC बैठक का प्रतिवेदन बैठक के उपरांत ईवीवी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल पुनः खुल गया है। अतः छुटे हुए सभी बच्चों का डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए। विद्यालय का पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला पूर्ण रूप से सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखने के लिए निर्देश दिया गया। एफएनएल तथा निपुण भारत के तक वर्ग 3 तक के बच्चों का अधिगम स्तर 31 मार्च तक हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार या लंबी छुट्टी में पुस्तकालय का पुस्तक छात्र-छात्राओं के बीच वितरण करते हुए पंजी संधारण करने के निर्देश दिए गए। मेनू आधारित मध्याह्न भोजन संचालन करने तथा समयानुसार बच्चों को परोसने के लिए निर्देश दिया गया। विद्यालय विकास राशि तथा एसएनए में उपलब्ध अन्य राशि का खर्च ससमय शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 3 से 10 तक के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन साप्ताहिक क्विज के माध्यम से शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गए।

विद्यालय भ्रमण के समय देखा गया कि खेल सामग्री पुस्तकालय के पुस्तक पाठ्यपुस्तक प्रयोगशाला के सामग्री विद्यालय में अव्यवस्थित रूप में बिखरा हुआ रहता है इन सब का सदुपयोग हो, इसका सुनिश्चित प्रधानाध्यापक करेंगे। बच्चों को नोटबुक वितरण विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार करते हुए 5% सैंपल जांच का प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध मेल के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के संचिका तैयार कर विद्यालय में रखने का निर्देश दिया गया। एसटी एससी छात्र छात्राओं का वर्ग 6, 7 तथा आठ में नामांकन के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग द्वारा निर्गत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आश्रम विद्यालय एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिनका अंतिम तिथि 28 फरवरी को रखा गया है।

इसका प्रचार प्रसार करते हुए नामांकन हेतु फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा ( सत्र 2023-24 ) वर्ग-6 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसकी सूचना सभी पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को देते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन के लिए आवेदन मांगा जा रहा है अनाथ तथा एकल माता-पिता एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्राओं को सूचित करते हुए नामांकन हेतु आवेदन पत्र दाखिल करने के लिए कहा गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित सभी संकुल के संकुल साधन सेवी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका उपस्थित रहे।

You missed