Spread the love

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…

सरायकेला Sanjay । प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में प्रथम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला के डॉ ए महतो, डॉ रितेश एवं डॉ विशाल शामिल रहे। उन्होंने प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि यस बॉस राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलाना है।

Advertisements

कृमि मुक्ति दिवस के दिन छूटे हुए बच्चों को पुन: 25 अप्रैल को mop-up डे के रूप में खिलाना सुनिश्चित करना है। एक वर्ष से 5 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को तथा विद्यालय में नामांकित बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र के सेविकाओं के द्वारा एल्बेंडाजोल गोली खिलाया जाएगा। 5 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों को विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा खिलाया जाएगा। 5 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को एक गोली चबाकर खाना है। खाली पेट में बच्चों को दवा नहीं खिलाना है या जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें भी दवा नहीं खिलाना है।

प्रतिवर्ष के जैसा एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाने की संख्या एसएमएस के माध्यम से रिपोर्ट करना है। लिखित रिपोर्ट संबंधित एएनएम के पास जमा करना है। प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी विद्यालय के नोडल शिक्षक शामिल रहे।

Advertisements

You missed