55 लाख की लागत से बनेगा चेक डैम, विधायक ने किया
शिलान्यास…
सरायकेला Sanjay : कोलाबीरा स्थित जामबेड़ा नाला में 55 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण होना है। जिसका शिलान्यास मंगलवार को विधायक दशरथ गागराई ने किया। दशरथ गागराई ने कहा कि बहुत दिनों से यहां के किसानों की मांग थी कि यहां पर चेक डैम निर्माण हो। ग्रामीणों की मांग पर यहां चेकडैम निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 55 लाख से बनने वाले चेकडैम निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी। किसान सालों भर खेती कर सकेंगे। ग्रामीणों को इस चेकडैम से बृहद लाभ मिलेगा। क्षेत्र के पशुधन के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, पूर्व मुखिया बीरबांस घनश्याम हांसदा, वार्ड सदस्य पूजा बारिक, झामुमो नेता विजय महतो, सुभाष महतो, सुधीर महतो, मोहम्मद जुबेर, भवानी शंकर सतपति, लक्ष्मण महतो, शंकर महतो, शैलेंद्र महतो, रामु त्रिपाठी, प्रकाश महतो, सुसेन महतो, लालटू महतो, निर्मल लोहार, घासीराम नायक प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण झामुमो कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Related posts:
