Spread the love

नित्योत्सव-2023 में बिखरा छऊ का जलवा . . .

  • सरायकेला  संजय

टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वाधान रविंद्र भवन साची जमशेदपुर में आयोजित वर्कशॉप एंड परफॉरमेंस ऑन इंडियन क्लासिकल डांस फॉर्म्स नित्योत्सव-2023 में छऊ का जलवा छाया रहा। इस अवसर पर संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में सरायकेला छऊ, पाईका एवं मानभूम पुरुलिया छऊ की प्रस्तुति की गई।

जिसमें सरायकेला छऊ से शुभारंभ करते हुए यात्रा घट मंगलाचरण के बाद हर पार्वती, राधा कृष्ण एवं माटीर मणीषो नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही वीर योद्धाओं की वीरता पर आधारित पाईका नृत्य एवं मानभूम पुरुलिया छऊ नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिसमें छऊ नृत्य कलाकार सुश्री कुसमी पटनायक, प्रदीप कवि, सूरोज पटनायक, सुश्री कौशल्या तांती, रवि कुमार महतो, अंकिता मिश्रा, गुलाप सिंह मुंडा, प्रभात कुमार महतो एवं मानभूम सांस्कृतिक समिति आदरडीह इचागढ़ कि कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई। गुरु तपन कुमार पटनायक ने बताया कि कला प्रेमियों के उत्साहवर्धन से कलाकारों में नई ऊर्जा का संचार रहा।

Advertisements

You missed