Spread the love

बस्ती वासियों के बिजली से जुड़े समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने विद्युत विभाग के जीएम को सौंपा ज्ञापन . . .

सरायकेला SANJAY। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के मीरूडीह बस्तीवासियों की बिजली से जुड़े समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत जीएम श्रवण कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर बताया गया कि वार्ड संख्या 9 अंतर्गत मीरूडीह बस्ती में 2000 से अधिक परिवार निवास करते हैं। परंतु आज भी अधिकांश गलियों में बिजली के खंभे नहीं है। लोग बांस के खंभे के सहारे अपने अपने घरों तक बिजली का कलेक्शन लिए हैं। ज्ञापन के माध्यम से अंबुज कुमार ने कहा कि अभी आंधी पानी का मौसम आ रहा है। ऐसे में अस्थाई खंभे से जान माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए अविलंब स्थाई रूप से लगभग 200 बिजली के पोल उक्त बस्ती में गाड़ते हुए बिजली लाइन सुचारू रूप से उपलब्ध कराने का बिजली विभाग कार्य करें। मीरूडीह बस्ती में सभी ने वैधानिक रूप से बिजली का मीटर लगाया हुआ है। बस्ती में लगभग 2000 से अधिक विद्युत कनेक्शन है। परंतु आज भी लोगों के घरों तक बिजली का लाइन बांस के खंभों के सहारे पहुंचा है ,जो चिंताजनक स्थिति में है। अंबुज कुमार ने विद्युत जीएम श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब बस्ती का सर्वे करवा करके आवश्यकतानुसार खंभे लगाने का अनुरोध किया। विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने भी प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक पहल करते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी बस्ती का सर्वे करते हुए आवश्यकतानुसार खंभे लगाने का कार्य प्रारंभ करेंगे। इस संबंध में विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही बिजली विभाग के एसी एवं जमशेदपुर मंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनूप कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेश धारी, कांग्रेस नेता कुणाल राय, सिद्धेश्वर उपाध्याय, संदीप गोप, दिनेश मिश्रा, संजीत पंडित, रंजीत पंडित, दिलीप शर्मा, मनीष शर्मा, प्रदीप शाह, अमरेंद्र कुमार, नवल किशोर महतो, देवी लोहार, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, आदर्श कुमार, विवेकानंद ठाकुर आदि शामिल रहे।

Advertisements

You missed