कांग्रेस पार्टी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के समक्ष दिया है एक दिवसीय धरना…
सरायकेला Sanjay । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जियाडा परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विशु हेंब्रम एवं संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया। कांग्रेस पार्टी अडानी समूह को राष्ट्रीय बैंकों द्वारा दिए गए लोन के संबंध में संसद की संयुक्त पार्लियामेंट्री कमिटी एवं सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीशों के माध्यम से अडानी समूह को दिए गए कर्ज की जांच करवा कर लोकसभा एवं राज्यसभा के पटल पर रखने की मांग कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस के जमा पूंजी को बैंक फर्जी एवं पुंजी कंपनियों में निवेश करके जनता की गाढ़ी कमाई को डुबाने का कार्य कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी हर संभव विरोध करेगी। कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी महासचिव संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, विधानसभा प्रभारी परितोष सिंह, वरिष्ठ नेता माधव सिंह मानकी, जगदीश नारायण चौबे, नगर अध्यक्ष रानी कालुंडिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता गंभीर सिंह, सुशील सिंह, विभीषण महतो, सिद्धेश्वर उपाध्याय, रामा शंकर पांडे, कुणाल राय, दुर्गा तिवारी, जमील अशरफ बब्बन, खिरोड सरकार, उद्योग प्रकोष्ठ के नरेश सिंह, संतोष झा, गोपाल सिंह राजपूत, सरबजीत प्रसाद, प्रकाश मंडल, मुकेश श्रीवास्तव, रमेश बालमुचु, वैजयंती बारी, सविता साहू, मिसरबनसरिया, एसडी मिश्रा, विनय झा, दयानंद प्रसाद कुशवाहा, मुबारक मोमिन, रिजवान खान, विनोद सिंह, बृजेश सिंह, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़, रमेश ठाकुर, कमलनयन, सुरेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गायत्री शिक्षा निकेतन के संस्थापक दिवंगत योगेंद्र यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।