Spread the love

डीएलएसए द्वारा चलाए जा रहे संविधान सप्ताह का किया गया

समापन….

सरायकेला Sanjay । एक सप्ताह से चल रहे “संविधान सप्ताह” के अनेक कार्यक्रमों को करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संविधान सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चांडिल व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण के साथ पैरा लीगल वालंटियर ने शिरकत की। जिसका प्रमुख कार्यक्रम आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि प्रभाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उनके साथ जिला न्यायाधीश प्रथम अमित शेखर के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमार क्रांति प्रसाद उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

इसके साथ आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि प्रभाग के तमाम प्रोफेसर और उपकुलपति भी उपस्थित रहे। उपस्थित जन समूह में विद्यार्थीगण और आम लोगों को संविधान के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संविधान में विश्वास रखते हुए विधि के छात्र के रूप में आपका समाज में काफी योगदान है। और आप इस क्षेत्र में काम करते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दे सकते हैं। एडीजे वन अमित शेखर ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की सलाह देते हुए विधि के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका अदा करने की बात कही।

सचिव कुमार क्रान्ति प्रसाद ने विद्यार्थियों को कई संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि ना सिर्फ आप बल्कि लोगों को भी उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दें। और सम्मानपूर्वक जिंदगी जीने के लिए विधि सम्मत जो भी किया जा सकता है उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करें। इन कार्यक्रमों के अलावे पारा लीगल वालंटियर के माध्यम से पूरे जिले भर में आज कई जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।

Advertisements

You missed