विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का हुआ आयोजन; सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना . . .
सरायकेला संजय
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल फॉर हेल्थ थीम पर आधारित रैली की शुरुआत सिविल सर्जन कार्यालय से की गई। जो सदर अस्पताल होते हुए गैरेज चौक से वापस सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान साइकिल रैली में शामिल सहियाओं ने लोगों को साइकिलिंग से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि साइकिलिंग एक सर्वश्रेष्ठ व्यायाम है.
इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. प्रतिदिन तीस मिनट साइकिल चलाने से शरीर को स्वस्थ और तंदरुस्त रखा जा सकता है. यह पर्यावरण के लिए भी इकोफ्रेंडली है. साइकिलिंग से जहां इंसान स्वस्थ रहता है वही पर्यावरण को भी लाभ पहुंचता है. वाहन का इस्तेमाल से पर्यावरण में कार्बन की मात्रा बढ़ती है वहीं शरीर को भी कोई लाभ नहीं पहुंचता. किंतु साइकिलिंग से किसी प्रकार का कोई कार्बन नही निकलता जिससे पेड़ पौधों को भी फायदा होता है और शरीर को भी तंदरुस्त रखा जा सकता है. मौके पर एमसीडी कार्यालय के अशोक यादव, पुष्कर भूषण, अर्चना तिग्गा, जगदीश एवं महावीर के अलावे दर्जनों सहिया मौजूद रहे.