Spread the love

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने दिलाई शपथ और

कराई प्रतिज्ञा….

सरायकेला Sanjay । दिन प्रतिदिन घट रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर जागरूकता की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त द्वारा जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जब तक समाज और सिविल सोसायटी जागरूक होकर इस दिशा में सक्रिय भूमिका नहीं निभाता है तब तक सड़क दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण कर पाना कठिन है। इसके लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन चलाने के क्रम में सीट बेल्ट का उपयोग करने की शपथ ली गई। वाहन चलाने के क्रम में मोबाइल का उपयोग नहीं करने और ड्रंक एंड ड्राइव की स्थिति नहीं होने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की कि वाहन चलाते समय और सड़क से गुजरते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। और इस दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में सहयोग करें। यह अपने और अपनों के लिए जरूरी है। क्योंकि एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति नहीं उसके पीछे पूरा परिवार प्रभावित होता है।

Advertisements

You missed