Spread the love

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की चिंतन बैठक में राजनीति

भागीदारी व एकजुटता पर विमर्श

गम्हरिया (जगबंधु महतो) आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की चिंतन बैठक प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में राजनीति, सामाजिक, आर्थिक भागीदारी और देशभर में चित्रांशों की एकजुटता पर विमर्श किया गया। बैठक के दौरान समाज के 30 प्रबुद्ध लोगो को सम्मानित किया गया, जिसमें चिकित्सक, राजनेता, वकील, पत्रकार, उद्यमी आदि शामिल थे। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अभयकांत प्रसाद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कायस्थों की राजनीतिक भागीदारी नगण्य है, लेकिन आबादी के अनुरूप जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं है। हमें एकजुट होकर अपनी यह हिस्सेदारी लेनी होगी। उन्होंने संगठन में महिलाओं और युवाओं की भी सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।

Advertisements
Advertisements

चिंतन बैठक बहुत जरूरीरू एके श्रीवास्तव

प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने कहा आज की चिंतन बैठक बहुत जरूरी थी। चूंकि महासभा का वर्तमान कार्यकारिणी दिसंबर में समाप्त हो रही है, जनवरी 2023 से पांच साल के लिये नए सत्र की शुरुआत हो रही है। इसलिए अंतिम चिंतन शिविर के आयोजन के लिये सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी का आभार है।

Advertisements

You missed