आंगनबाड़ी केंद्र नारायणडीह में बच्चों के बीच स्वेटर का किया
गया वितरण…
सरायकेला Sanjay : सरायकेला प्रखंड के नारायणडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित मुरुप पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अनीता प्रधान ने केंद्र में नामांकित 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों के बीच गरम कपड़ा के रूप में स्वेटर का वितरण किया। पंसस अनीता प्रधान ने अभिभावकों से सभी बच्चों को नियमित रूप से केंद्र भेजने की अपील की। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुजाता महतो, सहायिका शीला देवी व अजीत प्रधान समेत अभिभावक व अन्य उपस्थित रहे।
