डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा का किया स्वागत. . .
- सरायकेला – SANJAY
झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायाधीश और सरायकेला जिला सिविल कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा के सरायकेला जिला कोर्ट पहुंचने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा एवं कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मौके पर न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा ने लगभग 20 मिनट तक जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। जिसमें जिला बार एसोसिएशन की ओर से जिला कोर्ट में स्टाफ की कमी से न्यायिक कार्य में परेशानी, लोक अभियोजक कार्यालय के पीछे अधिवक्ताओं के सिरिस्ता के जगह के ऊंचा नहीं होने से बरसात में दिक्कत, चांडिल कोर्ट परिसर में सरकार द्वारा बनाए गए फैसिलिटेशन सेंटर के बंद रहने से सरायकेला जिला कोर्ट से चांडिल अनुमंडल कोर्ट जाने वाले अधिवक्ताओं को एवं चांडिल अनुमंडल के दूरदराज से आने वाले लिटिगेंट्स को बैठने में परेशानी से अवगत कराया गया। जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया में है। एवं जल्द ही राज्य स्तर पर सभी कोर्ट के लिए तृतीय पद की बहाली भी निकालने की प्रक्रिया पर हाई कोर्ट गंभीरता से विचार कर रहा है। मौके पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा जस्टिस रत्नाकर भेंगरा को मोमेंटो भेंट दिया गया। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार और बार के प्रतिनिधिमंडल के साथ न्यायमूर्ति ने बार भवन, पीपी ऑफिस के पीछे अधिवक्ताओं का सिरिस्ता स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा का इस जिले का यह दूसरा इंस्पेक्शन था। बार एसोसिएशन को विश्वास है कि न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा के दौरे से कोर्ट परिसर में सुविधा में बढ़ोतरी होगी।