Spread the love

पुराने अनुमंडल कार्यालय के एक एकड़ जमीन पर बनेगा डिस्ट्रिक्ट बार बिल्डिंग, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने पीडीजे और डीसी का किया अभिनंदन…

सरायकेला Sanjay । डिस्ट्रिक्ट बार बिल्डिंग के लिए बीते दिनों डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश और संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा द्वारा किए गए प्रयास के आधार पर उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार बिल्डिंग के निर्माण के लिए अनुशंसा किया गया था। सिविल कोर्ट सरायकेला से सटे पुराने अनुमंडल कार्यालय की एक एकड़ जमीन पर अनुशंसित किए गए डिस्ट्रिक्ट बार बिल्डिंग के निर्माण को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार और झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन का भरपूर सहयोग रहा। जिसे लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार और उपायुक्त अरवा राजकमल का अभिनंदन करते हुए अंग वस्त्र के साथ मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि वर्षों से लंबित डिस्ट्रिक्ट बार बिल्डिंग निर्माण अब साकार होने की स्थिति में है। उन्होंने इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित तमाम न्यायिक पदाधिकारी, उच्च न्यायालय और उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर उपायुक्त से कंज्यूमर कोर्ट को जनहित में वर्तमान के माइनिंग ऑफिस में लाने एवं माइनिंग ऑफिस को कंज्यूमर कोर्ट में भवन में शिफ्ट करने की मांग की। जिससे अधिवक्ताओं को कोर्ट करने में सुविधा हो सके। साथ ही नए एसडीओ बिल्डिंग के पास 30 वर्षों से बने बार लाइब्रेरी को ठीक कराने का भी अनुरोध किया।

उपायुक्त ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। और बजट सत्र के बाद इस पर सार्थक कार्रवाई करने की बात कही। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बार एवं बेंच का अद्भुत सहयोग यहां रहा है। साथ ही उपायुक्त को एक अच्छा पदाधिकारी उन्होंने बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे ने जमीन के अभाव में बार की कठिनाइयों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त अभिनंदन समारोह का संचालन महासचिव देवाशीष ज्योतिषी ने किया।

मौके पर जिला कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे प्रथम अमित शेखर, एडीजे द्वितीय कनकन पट्टेदार, डीएलएसए सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, सीजेएम मंजू कुमारी, एसीजेएम कवितांजलि टोप्पो, एसडीजेएम एसके पिंगुआ, पीपी अशोक राय, एपीपी प्रवीण सिंह, चीफ डिफेंस लॉयर राधेश्याम साह, अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, जेएन पंडा, नायकी हेंब्रम, दुर्गा चरण जोंको, पुष्पा दास, आशीष पात्रा, एससी हाजरा, राम गोविंद मिश्रा, तपन कुमार मालाकार, अरविंद तिवारी, अरुण सिंह, लोकनाथ केसरी, प्रदीप पति, रजत पटनायक, पार्थो दास सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Advertisements

You missed