जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण . . .
- सरायकेला : SANJAY
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा बुधवार को सामुदायिक भवन परिसर सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मल्टीपर्पस हॉल, वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आदिवासी तिलका मांझी फुटबॉल अकैडम...
पातकुम से लावा तक 17 कि0मी0 सड़क का विधायक सविता महतो ने रखा आधारशिला,32 करोड़ 21 लाख की लागत से होगी ...
परिजनों एवं मृतका के भाई संजय प्रमाणिक का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास क...
