जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
आगामी 13 मई को 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान की तैयारियों के निमित्त समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश . . .
निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध; निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
सरायकेला : sanjay
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तैयारियों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिला समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोषांगों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया एवं कहा कि चुनाव की तैयारी में किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है।
चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को समझें और काम समय पर पूरा करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 10-सिंहभूम तथा 11-खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से मतदाता पर्ची वितरण, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, पोलिंग पार्टी के आवागमन हेतु रूट चार्ट, पोलिंग पार्टी तथा पुलिस बल की टैगिंग आदि की जानकारी लेकर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी, सुरक्षा बल में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग कमरों, शौचालय, बाथरूद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी CAPF सेंटर्स पर भी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्रों पर महिला/पुरुष एवं PWD के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आवागमन हेतू वाहनों की टैगिंग करने, डिस्पैच सेंटर से निकलने वाले सभी पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पहुंचने तक की जानकारी सुनिश्चित करने तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने FST/SST दल की संख्या बढ़ाने, नियमित निगरानी रखने, विभिन्न चेक नाका पर सभी वाहनों का सघनता से जाँच करने तथा आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए।
अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि 13 मई को मतदान होना है, ऐसी स्थिति में निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें।निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। मौके पर नगर प्रशासक आदित्यपुर आलोक कुमार दुबे, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार , निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।