Spread the love

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक; कुल 5 मामलों पर लिया गया निर्णय…

सरायकेला Sanjay । जिला समाहरणालय स्थित सभागार मे उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की गईं। बैठक में उपायुक्त के साथ आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरू, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय चन्दन कुमार वत्स, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य उर्फ टुलू एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल पांच मामलों चांडिल थाना के 2, नीमडीह थाना का 1, आदित्यपुर का 1 एवं इचागढ़ का 1 मामला पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसम्मति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप मे 25-25 हजार रूपए मुआवजे का भुगतान करने तथा दोषियों पर नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समिति सदस्यों से वार्ता करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को सशक्त बनाने तथा अधिनियम के व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संभावित क्षेत्र में स्थानीय मुखिया एवं वार्ड परिषद की उपस्थिति में वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग इस अधिनियम के अवगत हो सके।

Advertisements

You missed