Spread the love

गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन को लेकर डीएसई ने नवनियुक्त शिक्षकों को दिये एमडीएम पीएम पोषण का प्रशिक्षण . . .

सरायकेला SANJAY

मध्यान्ह भोजन योजना पीएम पोषण को लेकर नवनियुक्त शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित उक्त प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने नवनियुक्त शिक्षकों को एमडीएम पीएम पोषण का प्रशिक्षण दिया।

जिसमें उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक और रुचिकर भोजन उपलब्ध कराने, मध्यान भोजन कार्यक्रम में स्वच्छता का सत प्रतिशत पालन करने और सावधानी बरतने, पोषण वाटिका का निर्माण और सरस्वती वाहिनी के संचालन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने मौके पर विद्यालय एवं स्कूली बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना के महत्व और लाभ के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर लिपिक सह जिला एमडीएम प्रभारी अयोध्या राम, एमडीएम जिला कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार साहू सहित नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed