Spread the love

सहायक विधायक निर्वाचित करे चुनाव आयोग: कुणाल दास…

सरायकेला Sanjay । पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष कुणाल दास ने चुनाव आयोग से सहायक आचार्य की तर्ज़ पर सहायक विधायक एवं सहायक सांसद निर्वाचित करने का आग्रह किया है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान श्री दास ने कहा कि सूबे में जिस प्रकार से राजकोष पर आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों में सहायक आचार्य नियुक्ति करने की कवायद चल रही है। उस मुहिम में विधायिका को भी आगे आकर पहल करनी चाहिए। हम संघ की ओर से चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि आज़ के परिदृश्य में विधायकों और सांसदों के वेतन और भत्ताओं में जिस बेतरतीब तरीके से वृद्धि के चलते राजकोष पर फिजूल में आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उसे कम करने के लिए नियत मानदेय पर छोटी-छोटी अवधि के लिए विधायक और सांसद निर्वाचित किए जाएं।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को जनप्रतिनिधित्व का अवसर भी प्राप्त होगा, साथ ही राजकोष पर बोझ भी कम होगा। अगर चुनाव आयोग इस तरह का प्रावधान करती है तो निश्चित तौर पर यह मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आगे सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं इसीलिए दुनिया भर के कई विकसित देशों में सुविधाएं एवं वेतनादि आईएएस से अधिक हैं। जबकि हमारे देश में शिक्षकों को चपरासी दर्जे की सुविधाएं देने की तैयारी चल रही है। इस तरह का प्रावधान शिक्षक समुदाय की मानसिकता पर अप्रत्यक्ष कुठाराघात है। भविष्य में स्टूडेंट्स पढ़-लिखकर शिक्षक की नौकरी से कतराएंगे।

कोई भी शिक्षक बनना पसंद नहीं करेगा। श्री दास ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए कहा कि वर्ष 2013 और 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में ली गई थी। इसलिए उक्त अभ्यर्थियों का संवैधानिक अधिकार है कि पुरानी नियमावली के तहत ही मैरिट लिस्ट बनाकर उन्हें सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाए। हाल ही में संपन्न त्राहिमाम यात्रा एक सांकेतिक प्रदर्शन था। अगर सरकार सहायक आचार्य नियुक्ति करने का प्रयास भी करती है तो आगे राज्यव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। वेतनादि में कमी आखिर शिक्षक की नौकरी में ही क्यों ? बाक़ी विभागों की तुलना में शिक्षा विभाग के प्रति सरकार कैसी सोच रखती है इसकी झलक देखने को मिल रही है। सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी हालत में राज्य में सहायक आचार्य नियुक्ति नहीं होने देंगे।

Advertisements

You missed