Spread the love

चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की जान जाने का परिजनों ने लगाया आरोप, सिविल सर्जन से कार्रवाई करने की मांग की…

सरायकेला  Sanjay : सदर अस्पताल सरायकेला में महिला चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की जान चली गई. परिजनों ने महिला चिकित्सक डॉ मीरा अरुण द्वारा लापरवाही किए जाने को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार से चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है. गर्भवती महिला के पति करन कालूंडिया ने बताया कि प्रसव के लिए गर्भवती महिला को मंगलवार को ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के बाद पूरी रात महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही.

इस दौरान एक बार भी चिकित्सक मीरा अरुण द्वारा महिला की न तो हाल चाल जाना गया और ना ही उचित देखभाल की गई और एक नर्स के भरोसे छोड़ दिया गया. चिकित्सक की अनुपस्थिति में ही महिला ने बुधवार की सुबह 9:30 में शिशु को जन्म दिया. जन्म के बाद शिशु को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. समय पर उचित उपचार नहीं मिलने की वजह से शिशु की मृत्यु हो गई.

नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हो हंगामा करना शुरू किया. सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे गम्हरिया प्रखंड उपप्रमुख कियाम हुसैन ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर उक्त चिकित्सक मीरा अरुण पर कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisements

You missed