Spread the love

वन विभाग ने वन चेतना भवन में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस; डीएफओ ने किया पौधारोपण…

सरायकेला (संजय मिश्रा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को सरायकेला के साहेबगंज स्थित वन चेतना भवन में जिला वन विभाग द्वारा जागरुकतापूर्वक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने वन चेतना भवन परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस मौके पर उन्होंने हरियाली के विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है. वर्तमान में जिस रफ्तार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है उसके दोगुने रफ्तार से पौधारोपण एवं वनों के विकास की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन काल में पेड़ पौधों की रक्षा करने के साथ ही पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन एवं प्रकाश चंद्रा की प्रमुख उपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. मौके पर सरायकेला व चांडिल प्रक्षेत्र के वनपाल, वनरक्षी एवं विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे.