गणपति नाट्य अनुष्ठान सरायकेला की ओर से तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…
सरायकेला Sanjay । गणपति नाट्य अनुष्ठान सरायकेला की तत्वाधान में तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता का शुभारंभ बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया गया। जिसका विधिवत उद्दघाटन मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी प्रभात कुमार पाणी, अनुष्ठान की संस्थापक सदस्य रामो कबि, नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, निर्णायक मंडली के सदस्य मनबोध मिश्रा, अवनी कांत होता, दयाशंकर सारंगी ने संयुक्त रुप से भगवान गणेश एवं ओड़िया जाति के प्राण उत्कलमनी पंडित गोपबंधु की चरण में श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री पाणी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले इस प्रकार के आयोजन करने वाले अनुष्ठान एवं अनुष्ठान के सारे सदस्य को धन्यवाद दिया। इसका एक मात्र उद्देश्य हमारे भाषा एवं संस्कृति की संरक्षण एवं विकास है। आज इन्होंने नाटक के माध्यम से सभी ओड़िया भाई एवं बहनों को एकता की सूत्र में बांधने का काम किया है। आज की परिप्रेक्ष्य में अपने मातृभाषा की रक्षा करने हम सभी को आगे आने की बहुत अवश्यकता है। उन्हाने कहा कि हमारे यहां कलाकार की कमी नहीं है बस इन्हें संरक्षण एवं उचित मंच देने की आवश्यकता है और ये काम के लिए गणपति नाट्य अनुष्ठान सरायकेला प्रयासरत है।
इससे पूर्व मंचासीन सभी अतिथियों की बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा एवं उपाध्यक्ष ने भी मंच से संबोधित किया। तत्पश्चात अनुष्ठान की वरीय सदस्य सह मीडिया प्रभारी दुखुराम साहू के द्वारा उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यबाद ज्ञानपन के उपरांत मां वीणापाणी आपेरा, ग्राम कमलपुर के द्वारा नाटक “अकुहा काहाणी सुनिवो किए ” का मंचन किया गया।