Spread the love

काम की नहीं कमाने की सरकार चल रही है राज्य में : बाबूलाल

मरांडी…

सरायकेला Sanjay । चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे भाजपा प्रतिपक्ष के नेता राज्य के प्रथम एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के आवास पर रुके। इस दौरान प्रेस से मिलते हुए उन्होंने राज्य की हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सोरेन की सरकार काम करने के लिए नहीं बल्कि कमाने के लिए है। जिसका खुला था अब धीरे-धीरे होने लगा है। और जनता की समझ में भी आने लगा है कि करोड़ों के वारे न्यारे हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

 

पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रामगढ़ के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करेगी। वही लिफाफे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय पर ही लिफाफा खुलेगा। और लिफाफे वाले ही लिफाफा खोलने का सही समय तय करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। नौकरी को लेकर बेरोजगार नौजवान सड़कों पर है। राज्य में बहू बहन बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। विशेषकर ट्राइबल समाज की बहन बेटियां इस राज्य में घटनाओं की शिकार हो रही है। 1932 के खतियान पर उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे अपने फायदे के लिए ब्रांडिंग करने का काम किया है।

जबकि राज्य भर में अलग-अलग समय पर अंतिम सर्वे सेटेलमेंट हुआ है। इस पर सरकार ने ना तो जनता के बीच जाने का प्रयास किया और ना ही सर्वदलीय बैठक बुलाने की जहमत उठाई और ना ही सदन में इस पर चर्चा कराई है। उन्होंने कहा कि जनहित के ऐसे मामलों पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाईबासा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा के साथ चुनावी शंखनाद हो चुका है। और 2024 में भाजपा की सरकार बनने पर ऐसे राज्य जीत और जनहित के मुद्दों पर सारे लोगों को बैठाकर सर्वदलीय बैठक में निर्णय किया जाएगा। जेपीएससी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता रखे बिना निकाले गए नतीजे से बहुत बड़े घपला होने की संभावना प्रतीत हो रही है। मौके पर मौजूद भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव झारखंड में भाजपा के लिए उज्जवल संभावना लेकर आ रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, भाजपा मीडिया प्रभारी सोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisements