Spread the love

ग्रामीण डाक सेवक आगामी 2 मार्च को प्रधान डाकघर जमशेदपुर के समक्ष करेंगे धरना प्रदर्शन…

सरायकेला Saraikela । अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्रामीण डाक सेवकों के आगामी 2 मार्च को प्रधान डाकघर जमशेदपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ चाईबासा ब्रांच के अध्यक्ष श्रीधर पंडा ने दी है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 मार्च को प्रधान डाकघर जमशेदपुर में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत 16 से 17 मार्च तक दो दिवसीय हड़ताल में पूरी तरह से समर्थन रहेगा। 5 सूत्री मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि 12, 24 और 36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ ग्रामीण डाक सेवकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए। ₹500000 तक के सामूहिक बीमा, ₹500000 तक की जीपीएस ग्रेच्युटी, जीडीएस चिकित्सा सुविधा और जीडीएस पेंशन एवं एसडीबीएस में वृद्धि, निदेशालय में अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक लक्ष्य तय करना बंद किया जाए, निचले स्तर के अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीपीएस को परेशान ना करें और दबाव ना डालने का निर्देश और दिशानिर्देश जारी किया जाए। काम के बोझ के बावजूद जीडीएस छुट्टी पर होने पर जीडीएस के स्थान पर स्थानापन्न व्यवस्था का अनुमति दिया जाए।

Advertisements

You missed