Spread the love

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई…

सरायकेला Sanjay । ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अनुग्रह नारायण+2 उच्च विद्यालय पिलीद के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश पण्डा के विदाई-समारोह का आयोजन ग्रामीण बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों, टीजीटी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित समाजसेवियों के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक भव्य समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षक को भावभीनी विदाई दिया। क्षेत्र के समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल परिसर में स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम पिलीद में आयोजित उक्त विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेन्द्र सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीईईओ ईचागढ़ संजय कुमार जोशी एवं थाना प्रभारी ईचागढ़ दिनेश ठाकुर को मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी प्रक्रिया में जिस दिन नियुक्ति होती है उसी दिन सेवानिवृत्त की तिथि निर्धारित रहता है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि शिक्षक खुद अनुशासित रहकर विद्यार्थियों को भी अनुशासन में रखें। और अभिभावकों के साथ साझा कार्य कर विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने श्री पण्डा को हमेशा अपनी अनुभव को बांटते रहने का अपील किया। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विदाई दुखदाई होता है मगर यह एक सरकारी प्रक्रिया है, जिसमें सभी कर्मचारियों को एक दिन गुजरना पड़ता है। ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार का सम्मान सुरेश पण्डा के विदाई समारोह में देखने को मिला, यह इंसान की असली कमाई है। इसे किसी मूल्य से तौल नहीं सकते। विदाई समारोह का संचालन शिक्षक जीडी महतो ने किया। पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश पण्डा द्वारा अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय व अनुकरणीय कार्यों का बखान किया गया। वहीं श्री पण्डा ने अपने अनुभवों को साझा कर शिक्षक व छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

मौके पर शिक्षक गुरुचरण सरदार, बबिता हो, मुकेश साव, मनीष झा, विश्वरंजन महतो, संतोष, झिंगामनी एवं समाजसेवियों में अरुण कुमार मांझी, ठाकुर दास महतो, अनिल चन्द्र महतो, पंचानन पातर, शिवेश्वर महतो, उमाकांत महतो, वृंदावन महतो, गणपति महतो आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed